20171210

दांत दर्द के घरेलू उपचार

अमरूद की पत्तियां 
अमरूद की पत्त‍ियों में एंटीमिक्रोबिअल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है जो दांत दर्द में दवा की तरह काम करती हैं।पत्तियों को उबालकर इस पानी को माउथवॉश की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्याज 
प्याज में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-सेप्ट‍िक गुण पाए जाते हैं, दांतों में दर्द होने पर इससे आराम मिलता है। यह मसूड़ों को भी इंफेक्शन से सुरक्षित रखने में मददगार है।,

लहसुन 
लहसुन में एंटीऑक्सिडेंट, एंटीबायोटिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और दूसरे कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो दांत दर्द में दवा की तरह काम करते हैं। यह मुंह के बैक्टीरिया को भी पनपने नहीं देता है।  दांत दर्द होने पर लहसुन की कलियां चबाएं।

 लौंग
 लौंग मेंअनेस्थेटिक और एनाल्जेसिक के गुण आपके दर्द को शांत करने में मदद करेगा। इसके एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी इंफेक्शन नहीं होने देता है।  जिस दांत के बीच दर्द हो रहा हो वहां एक लौंग दबा कर रखें जिससे तुरंत आराम मिलेगा।