
20160629
ठेकेदार
तीन ठेकेदार एक पुलिया की मरम्मत के ठेके के लिए बोली लगाने पहुंचे।
अधिकारी उन्हें उस पुलिया पर ले गया जिसकी मरम्मत होनी थी।
पहले ठेकेदार ने जेब से फीता निकाला, कुछ नापतौल की, कैलकुलेटर पर कुछ हिसाब लगाया और
बोला – मैं इस काम को 90000 रुपए में कर दूंगा। 40000 सामग्री के लिए, 40000 मजदूरों के लिए
और 10000 मेरे लिए।
दूसरे ठेकेदार ने भी नाप तौल की, कुछ हिसाब लगाया और बोला – 70000 रुपए। 30000 सामग्री के
लिए और 30000 मजदूरी के। बाकी 10000 मेरे।
तीसरे ठेकेदार ने न नापतौल की न हिसाब लगाया। अधिकारी के कान के पास मुंह ले जाकर कहा –
2 लाख 70000 रुपए।.
अधिकारी बोला – देख नहीं रहे। दूसरा 70000 में करने को तैयार है । कुछ नापतौल तो करो, हिसाब
तो लगाओ तब बोलो।
तीसरा ठेकेदार फिर उसके कान में फुसफुसाया – पूरी बात तो सुनिए …… । एक लाख मेरे, एक लाख
आपके और 70000 दूसरे वाले ठेकेदार के लिए जो यह काम करके देगा।.
और ठेका तीसरे ठेकेदार को दे दिया गया……
अधिकारी उन्हें उस पुलिया पर ले गया जिसकी मरम्मत होनी थी।
पहले ठेकेदार ने जेब से फीता निकाला, कुछ नापतौल की, कैलकुलेटर पर कुछ हिसाब लगाया और
बोला – मैं इस काम को 90000 रुपए में कर दूंगा। 40000 सामग्री के लिए, 40000 मजदूरों के लिए
और 10000 मेरे लिए।
दूसरे ठेकेदार ने भी नाप तौल की, कुछ हिसाब लगाया और बोला – 70000 रुपए। 30000 सामग्री के
लिए और 30000 मजदूरी के। बाकी 10000 मेरे।
तीसरे ठेकेदार ने न नापतौल की न हिसाब लगाया। अधिकारी के कान के पास मुंह ले जाकर कहा –
2 लाख 70000 रुपए।.
अधिकारी बोला – देख नहीं रहे। दूसरा 70000 में करने को तैयार है । कुछ नापतौल तो करो, हिसाब
तो लगाओ तब बोलो।
तीसरा ठेकेदार फिर उसके कान में फुसफुसाया – पूरी बात तो सुनिए …… । एक लाख मेरे, एक लाख
आपके और 70000 दूसरे वाले ठेकेदार के लिए जो यह काम करके देगा।.
और ठेका तीसरे ठेकेदार को दे दिया गया……
20160627
THE CRIME IS SAME
A worried woman went to her Doctor and said :
'Doctor, I have a serious problem and desperately need your help!
My daughter is not even 1 year old and I am pregnant again. I don't want kids so close together.'
So the doctor said: 'Ok, and what do you want me to do?'
She said: 'I want you to perform an abortion, and I am counting on your help with this.'
The doctor thought for a little, and after some silence he said to the lady: I think I have a better solution for your problem. It's less dangerous for you too.'
She smiled, thinking that the doctor was going to accept her request.
Then he continued: 'You see, in order for you not to have to take care of 2 babies at the same time, let's kill the one in your arms. This way, you could rest some before the other one is born. If we're going to kill one of them, it doesn't matter which one it is. There would be no risk for your body if you chose the one in your arms.
The lady was horrified and said: 'No doctor! How terrible! It's a crime to kill a child!
'I agree', the doctor replied. 'But you seemed to be ok with it, so I thought may be that was the best solution.
The doctor smiled, realizing that he had made his point.
He convinced the mom that there is no difference in killing a child that's already been born and one that's still in the womb. The crime is same!
कन्या
जब धरती पाप का बोझ ढोती है
तो खुदा की आँख भी नम होती है
कोख में मार देते हैं
जब बेटी को माँ बाप
हर तरफ विपदा होती है
प्राकृतिक आपदा आती है
धरती काँप जाती है
अम्बर फट जाता है
बिजलियाँ गिरता है
गंगा भी पाप नहीं धोती है
हर तरफ विपदा होती है
कन्या देवी, कन्या दुर्गा,
कन्या पूजनीय होती है
कन्या को मरवाने वाली
खुद भी कन्या होती है
बेटी को मरवा कर के
क्यूँ पाप का बोझ ढोती है
हर तरफ विपदा होती है |
तो खुदा की आँख भी नम होती है
कोख में मार देते हैं
जब बेटी को माँ बाप
हर तरफ विपदा होती है
प्राकृतिक आपदा आती है
धरती काँप जाती है
अम्बर फट जाता है
बिजलियाँ गिरता है
गंगा भी पाप नहीं धोती है
हर तरफ विपदा होती है
कन्या देवी, कन्या दुर्गा,
कन्या पूजनीय होती है
कन्या को मरवाने वाली
खुद भी कन्या होती है
बेटी को मरवा कर के
क्यूँ पाप का बोझ ढोती है
हर तरफ विपदा होती है |
प्रस्तुतकर्ता कवि हरमिंदर पाल
20160626
RISHTEY NATEY SEVA SAMITI
Shri Sarv Shakti Mandir Sabha, Nav Shakti Co-oprative Group Housing Society Ltd. Plot No. 5, Sector 9, Rohini, Delhi- 110085 anounce with pleasure that on 29-05-2016 was the day when RISHTEY NATEY SEVA SAMITI took place . Under the guidence of Shri SATYAVIR SINGH TYAGI , Shri D.C. Dua, Shri SUBHASH CHANDER DUA, Shri SUDERSHAN KUMAR BHATIA, Shri S.K. Agarwal, Shri Ajay Mittal, Shri Mahesh Tayal, Shri Arun Bansal, Smt. Meena Malhotra, Shri Daudayal Shastri and Shri Avinash Bahl.
Subscribe to:
Posts (Atom)